मिर्ची के पकोड़े बनाने का अनोखा तरीका स्वाद ऐसा कि मुंह से न जाए mirch ke pakode
आज मैं आपको दो तरह से मिर्ची के पकोड़े बना कर दिखाऊंगी।इन पकौड़ो को मैं आज अपने तरीके से बनाऊँगी। यकीन मानिए दोस्तों इन पकौड़ों का जायका बहुत ही लाजवाब होता है।इन पकौड़ों को खाने के बाद आप बाजार के मिर्ची वाले पकोड़े खाना भूल जाएंगे।
बहुत ही साधारण इंग्रेडिएंट्स से यह मिर्ची के जायकेदार पकोड़े बनकर तैयार हो जाते हैं।आप भी इन मिर्ची के पकोड़े को जरूर बनाइए, आपके पकोड़े भी बहुत अच्छे बनकर तैयार होंगे, और घर में सभी को बहुत पसंद आएंगे।